पहले नहीं देखा होगा 10 करोड़ रुपये का सांप, खासियत जानकर लोगों ने कहा- हमें भी करोड़पति बना दो!
ये वीडियो किसी के भी होश उड़ा सकता है. वीडियो एक सांप का है साथ ही एक लड़का भी नजर आ रहा है. एक लड़का बैग से छोटा सा सांप निकालता है और उसकी कीमत बताता है. आप भी इस सांप की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे. क्योंकि इस दो मुहे सांप की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, वीडियो में नजर आने वाले लड़के ने इसकी सच्चाई पर से भी पर्दा हटाया है. आप भी जानें कि ये सांप इतना मंहगा क्यों है.