Video: कार की बोनट में छिपा बैठा था 10 फुट का अजगर, निकलवाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
ये वीडियो देखकर कोई भी डर सकता है. क्योंकि वीडियो में एक बड़ा सा अजगर कार के बोनट में ऐसा छिपा बैठा था कि देखने वाले हैरान रह गए. एक लाल रंग की गाड़ी की बोनट में छिपा हुआ था खतरनाक अजगर. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने उस अजगर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए वहां से बाहर निकाल लिया. इस दौरान वहां पर पुलिस भी नजर आई. इस वीडियो को देखकर आप भी सावधान हो जाएं कहीं आपकी गाड़ी में भी कोई सांप या अजगर ना बैठा हो.