घर की खिड़की के बाहर लटका था 10 फुट लंबा सांप, दो लड़कों ने एक्शन हीरो की तरह किया रेस्क्यू; देखें वीडियो
Python in Mumbai: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुंबई के ठाणे इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विशालकाय अजगर(Big Python in Thane Mumbai) एक फ्लैट की खिड़की से जुड़ी लोहे की ग्रिल पर लटका हुआ है. दो लड़के उसे हटाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो(Mumbai Python Viral Video) के आखिर में सांप नीचे गिरता हुआ दिख रहा है. देखें वीडियो.