10 लकड़बग्घों ने एक साथ कर दिया अकेली शेरनी पर हमला, देख बचाने कूद पड़ा शेरों का झुंड और फिर...
Animal Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 10 लकड़बग्घों ने एक साथ शेरनी पर अटैक कर दिया. जिसके बाद शेरनी को उन्हें खुद से दूर हटाना बड़ा मुश्किल हो रहा था. तभी अचानक शेरों के झुंड ने आकर बेचारी शेरनी को बचाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देख लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए.