गलती से कुत्ते के बच्चे के बदले `शेर का बच्चा` घर ले आया शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा...
टाइगर बहुत ही खतरनाक जानवर है. लेकिन बच्चे टाइगर के भी बहुत क्यूट होते हैं. यकीन ना हो तो इस वीडियो को देखिए जिसमें एक शख्स टाइगर के बच्चे के साथ ऐसे खेल रहा है जैसे कोई कुत्ते के बच्चे संग खेलता है. ये वीडियो लोगों को बहुत क्यूट लग रहा है.