खेत के बीचों-बीच 12 फुट लंबे अजगर ने निगल लिया कुत्ता, भीड़ देख लगा उगलने तो कांप गई सबकी रूह
python swallowed dog video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 12 फुट लंबा एक अजगर(python videos) खेत में जाकर एक कुत्ते(dog) को निगल जाता है. यह देख लोगों की भारी भीड़ इक्कट्ठा हो जाती है. इसके बाद अजगर कुत्ते को उगलना शुरू कर देता है. यह नजारा देख लोगों की रूह कांप जाती है. देखें वीडियो.