12 साल के बच्चे से मां ने छीना फोन तो पूरा घर तोड़ डाला, फ्रीज से लेकर कीचन तक कूड़ाघर में बदला मकान; देख उड़ जाएंगे होश
12 year old destroy house: सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक 12 साल के बच्चे ने पूरा घर तहस-नहस कर डाला. वजह ये है कि बच्चा फोन चला रहा था जिसके बाद मां ने उससे फोन छीन लिया. फिर क्या बच्चे ने गुस्से में पूरा मकान तोड़ डाला. वीडियो देख उड़ जाएंगे होश. देखें............................