बस्ती से निकला 14 फीट लंबा विशाल किंग कोबरा, एक झटके में दूसरे सांपों को निगल गया, काबू करने के लिए 4 स्नेक कैचर को बुलाना पड़ा
भारतीय किंग कोबरा कितना खतरनाक है शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा. इसकी एक फूंकार से आदमी मर जाता है. ये अपने इलाके में दहशत बनाने के लिए एक से एक जहरीला सांप निगल जाता है. अब ये वाल्मीकिनगर में दिखा तो हड़कंप मच गया पकड़ने के लिए 4 स्नेक कैचर भी कम पड़ गए. काफी जद्दोजहद के बाद काबू कर पाए कैचर्स.