गाजर-मूली की तरह मुट्ठी में 15-20 सांप भरकर जंगल में छोड़ने पहुंचा शख्स, लेकिन फिर जो हुआ होश उड़ा देगा वीडियो
Man Released 15-20 Snake in forest: सोशल मीडिया पर ऐसा आश्चर्यजनक वीडियो सामने आया है जिसे देख आपके होश ही उड़ जाएंगे. दरअसल, एक शख्स ने अपनी मुट्ठी में दर्जनों सांप भरकर उन्हें जंगल में छोड़ने निकल पड़ा. लेकिन, जैसे ही हाथ में सभी सांपों को उठाता है सांप उसपर हमला करने लगते हैं. लेकिन ऐसा साहस देख लोग दंग रह गए. गाजर-मूली की तरह सांपों को हाथ में शख्स को भरते देख आपकी नींद भी उड़ जाएगी. देखें वीडियो..................................