कुएं में जिंदा तैरता नजर आया 15 फुट लंबा कोबरा, शख्स ने करनी चाही मदद तो मारने लगा फुफकार
Dec 01, 2023, 10:18 AM IST
सोशल मीडिया पर कोबरा के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही कोबरा का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें 15 फुट का लंबा कोबरा कुंए में जिंदा तैरता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस कोबरे की मदद शख्स जाता है तो वह फुफकार मारने लगता है आप भी देखें वीडियो...