स्कूटी में छिपकर बैठा था करीब 15 फुट लंबा किंग कोबरा, निकालने आए रेस्कयूअर के भी छुड़ा दिए पसीने
आपने कोबरा(Cobra Videos) के कई सारे वीडियो देखें होंगे लेकिन ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. एक स्कूटी(Cobra in scooty) के अंदर से करीब 15 फुट लंबा कोबरा(15 foot long Cobra) सांप निकल आया. रेस्क्यू करने आए शख्स के भी होश तब उड़ गए, जब उसने इसका साइज देखा. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां देखें वीडियो.