15 साल की लड़की ने किया `पीले रंग का घाघरा` पर जमकर डांस, कॉम्पिटिशन करवा दिया तो हार मान लेंगी सपना चौधरी
सपना चौधरी के एक्सप्रेशन तो देखें ही हैं लेकिन जरा इस पटाखा सी 15 साल की लड़की के मूव्स देखिए. जिसने हरियाणवी देसी आउटफिट में सपना से भी प्यारा डांस किया है. सोशल मीडिया पर बच्ची का ये डांस वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. यूट्यूब पर भी काफी हिट रहा.