अद्भुत! दुनिया का वो पेड़ जिसके अंदर से निकलता है पानी, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
Fountain Tree: हमारी धरती इतनी सारी अद्भुत और चमत्कारिक चीजों से भरी हुई है कि देखने के बाद अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा. अब ऐसा ही 150 साल पुराना पेड़ खूब वायरल हो रहा है. मोंटेनेग्रो के डिनोसा गांव में स्थित है. ये पेड़ शहतूत का है और इसके अंदर से पानी बहता है. जैसे ही बारिश तेज होती है इस पेड़ के अंदर से फव्वारे की तरह पानी निकलता है. यहां काफी सारी झरनें हैं और जैसे ही बारिश तेज होती है ओवरफ्लो होने की वजह से इस पेड़ से पानी निकलता है. ये नजारा देखने के लिए लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से यहां आते हैं.