16 फुट लंबे अजगर ने घर को बनाया अपना अड्डा, छत के रास्ते बाहर निकला फिर भी दिल में बैठा गया डर; देखें वीडियो
खतरनाक अजगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि 16 फुट लंबा यह सांप एक घर से छत के रास्ते से बाहर निकल रहा है. इसे देखने के बाद घरवालों ने राहत की सांस ली. देखें वीडियो.