अमेरिकी रेस्टोरेंट में 500 के दो समोसे देख हैरान रह गया फिरंगी यूट्यूबर, हिंदी में बोला- चल वापस बिहार चलते हैं भाई..
Viral Video: समोसे को लेकर जितना भारतीय लोगों में दीवानगी है उसी तरह कुछ विदेशों में भी ये दीवानगी है. चाहे आप कहीं भी चले जाए लेकिन समोसा खाना नहीं भूल सकते. अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अमेरिकी यूट्यूबर अमेरिकी रेस्टोरेंट में बैठकर समोसे का प्राइस चेक करता है और वो 500 के दो समोसे पाता है. जिसके बाद वो कहता है कि इतना महंगा समोसा चल भाई बिहार चलते हैं.