रसोई में बर्तन धोते-धोते दो बहनों ने गा डाला `एक चतुर नार`, जबरदस्त सुर और कॉन्फिडेंस देख जमकर हुई इंटरनेट पर तारीफ
इंस्टाग्राम पर अकसर आपने सिंगिग के वीडियोज देखें होंगे जिन्हें सुन आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे. फिर चाहे वो भगवान का भजन हो या गिटार की धुन पर शिव तांडव. अब ये कमाल देखिए कैसे 2 बहनों ने रसोई में बर्तन साफ करने की लड़ाई पर ऐसा मजेदार गाना गाया कि देख आपका दिन बन जाएगा. एक चतुर नार करके श्रृंगार गाने पर सुर ताल देख आप भी तारीफ करेंगे.