गदर के गाने `मैं निकला गड्डी लेके...` पर डायपर पहने 2 साल के बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, देख झूम उठेंगे आप
Kid Dance Video: 2 साल के बच्चे ने डायपर पहनकर गदर 2 (Gadar 2) के गाने मैं निकला गड्डी लेकर पर जबरदस्त डांस किया है. वीडियो में देखिए एक-एक स्टेप बीट के ऊपर जा रही है. बच्चा का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.