2 साल की छोटी बच्ची ने किया `दारु से शौकीन लागे` हरियाणवी गाने पर धमाकेदार डांस, लोगों ने कहा- सपना चौधरी की नौकरी खतरे में...
little girl dance: जब कमाल के डांस करने की बात आती है तो सबसे पहले जहन में सपना चौधरी का नाम सामने आता है, लेकिन अब लगता है सपना की नौकरी खतरे में है. दरअसल, ये छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया की लोग बस देखते ही रह गए. इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वीडियो...