2 साल की बच्ची ने प्रोफेशनल स्वीमर जैसी लगाई स्विमिंग पूल में डाइव, लेकिन ये वाला स्टंट देख हैरत में पड़े यूजर्स
इस छोटू सी बच्ची ने जो कारनामा किया है उसे देख पहले ही सीटी बीटी गुल हो जाएगी आपकी. सोशल मीडिया पर ये गजब की स्वीमर ने पानी में प्रोफेशनल स्वीमर जैसे डाइव लगाई. फिर खुद उसमें से बाहर निकल कर आई. साथ ही दिखाया गजब का करतब. वीडियो वायरल होते ही जमकर हो रही है शेयर.