BSF कैंप में छिपा बैठा था 20 फुट का खतरनाक काला किंग कोबरा, मुश्किल से बची जवानों की जान
सांप रेस्क्यू का ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा. दअसल, वीडियो BSF कैंप राजस्थान की है जहां पर एक खतरनाक काले रंग का सांप घुस गया था. हालांकि, एक शख्स ने अपनी जान पर खेलकर उस सांप को सुरक्षित किया. वीडियो में आप जवानों को भी देख सकते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.