कुंडली मार कर बैठा था 20 फुट का किंग कोबरा, देखते ही देखते खा गया दूसरे जिंदा सांप को
सांप का ये वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक खतरनाक किंग कोबरा दूसरे सांप को खाता नजर आ रहा है. साफ देखा जा सकता है कि कोबरा के आगे दूसरा सांप अपना बचाव करने में नाकामयाब हो गया है. देखें कोबरा कैसे अपने शिकार का मजा ले रहा है.