एक ही जगह घूरता रहा 20 फुट लंबा King Cobra, इस आवाज को सुन देर तक हवा में खड़ा रहा सांप
Snake Video: सांप खतरनाक होते हैं. इस वीडियो में दिखाई देने वाला सांप भी दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में से एक है लेकिन फिर भी वो एक ही जगह देखता नजर आ रहा है. जैसे उसे किसी ने काबू में कर लिया हो. आप भी इस विशालकाय सांप को देखकर हैरान रह जाएंगे.