खम्बे पर नंगे तारों से चिपक गया 20 फुट लंबा किंग कोबरा, छुड़वाने के लिए बुलवाना पड़ा उड़न खटोला
King Cobra on Wires: सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों के एक से एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अब ऐसा ही रोगंटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया जब 20 फुल लंबा किंग कोबरा जिद्द के मारे खम्बे पर जाकर चढ़ गया और नंगे तारों से चिपट गया. उसे छुड़वाने के लिए रेस्क्यू टीम के लोग उड़न खटोला लेकर पहुंचे. वायरल वीडियो में देखिए ये हिला देने वाला सीन.