अनाज की मंडी से निकला 20 फुट का अजगर, गेहूं की बोरी में बैठा था छिपकर
Python Rescue: सांप का रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो में एक आदमी अनाज मंडी से एक बड़े से अजगर को रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. ये अजगर अनाज की बोरियों के बीच में छिपा बैठा था. हालांकि, उसे सही सलामत वहां से निकाल लिया जाता है. देखें वीडियो