`24 कैरेट गोल्ड` से दाल में लगाया गजब तड़का, दुबई में इस मशहूर शेफ के रेस्टोरेंट में मिलती है ये डिश
Ranveer Brar: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. एक शेफ ने 24 कैरेट के गोल्ड से दाल में ऐसा तड़का लगाया कि वीडियो वायरल हो गया. ये डिश फेमस शेफ रणवीर बरार के दुबई रेस्टोरेंट में मिलती है. आप भी सोने का इतना गजब तड़का पहली बार देख रहे होंगे. आप भी देखें ये ट्रेंडिंग वीडियो.