25 फुट लंबे Cobra को कर दिया हिप्नोटाइज, इस आवाज को सुन देर तक खड़ा रहा हवा में
सांप बहुत ही खतरनाक होते हैं. भले ही इस वीडियो में दिखाई देने वाला सांप दुनिया का सबसे खतरनाक और बड़ा सांप है लेकिन फिर भी वो एकटक कहीं देखता नजर आ रहा है. हर कोई इस विशालकाय सांप को देखकर हैरान है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई उसे हिप्नोटाइज कर रहा है. वैसे आपकी क्या राय है.