Anaconda Video: नदी में तैरता दिखा 34 फुट लंबा एनाकोंडा, साइज देख उड़ जाएगी नींद
Anaconda Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 34 फुट लंबा एनाकोंडा नदी में तैरते हुए दिखाई दे रहा है. सांप का साइज देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है. हालांकि ये वीडियो भारत का नहीं है. वीडियो किस देश का है अभी ये पुष्टि नहीं हुए है. लेकिन एनाकोंडा दुनिया का सबसे खूंखार सांप है और यह एक बार में पूर इंसान निगल जाता है. अगर कभी आपके एनाकोंडा फिल्म देखी होगी तो आपको इसकी समझ जरूर होगी.