VIDEO: जालंधर में घर से निकले चार कोबरा, देखकर परिवार के भी उड़ गए होश
सोशल मीडिया पर कोबरा रेस्क्यू का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो पंजाब के जलांधर कैंट का है. जहां एक घर से एकसाथ 4 कोबरा को निकाला गया. जिसके बाद पूरे माहौले में दहशत का माहौल है. घरवालों ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे बुलाए. काफी मशक्कत के बाद दो सपेरों ने इन सांपो को पकड़ा... देखिए वीडियो