बजरंग बली का भक्त निकला विशालकाय अजगर, मंदिर में इस जगह बैठा कर रहा था ध्यान
Viral Python Video: आपने अब तक सांपों, नाग-नागिन, किंग कोबरा और अजगर के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन ये वीडियो काफी अलग है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल, एक विशालकाय अजगर भगवान बजरंग बली के मंदिर में उन्हीं की मूर्ति के पीछे छिपा बैठा था. उसे बाहर निकालने में काफी मुश्किल भी हुई. देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो