Viral Video: BSF जवान ने रेत में सेक दिया पापड़, 47 डिग्री तापमान पार कर गया राजस्थान का बीकानेर
इन दिनों गर्मी का कहर बरस रहा है. ऐसे में गर्मी से जुड़े काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. जिसमें BSF के जवानों का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें बीकानेर के BSF जवान ने धूप में जब पापड़ को रेत के अंदर सात मिनट के लिए रखा गया, तो वो लगभग सत्तर प्रतिशत तक पक गया.आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...