कुर्सी की पेटी बांध कर देखें ये वीडियो, 3 Idiots के गाने `जूबी डूबी` पर 5 लड़कियों ने साड़ी पहन किया बारिश में डांस
Women Dance Video: ये वीडियो देखने से पहले अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. क्योंकि इस वीडियो में लड़कियों ने साड़ी पहन जूबी डूबी गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि वीडियो देख आप भी तारीफों के पुल बांधने लगेंगे. जी हां, 5 लड़कियों का ये खूबसूरत डांस अबतक लाखों लाइक्स ले चुका है और लाखों में व्यूज बटौर चुका है. आप भी मिस न करें ये वीडियो.