15 फीट के किंग कोबरा को 5 कुत्तों ने घेरा, पूंछ पकड़-पकड़कर कर धो डाला; फिर जो हुआ देख रूह कांप जाएगी
एक कोबरा और 5 कुत्ते किया सांप पर ऐसा अटैक की देख आपकी भी रूह कांप जाएगी. दरअसल जंगल के बीच 15 फीट का कोबरा 5 कुत्तों से अकेला भिड़ गया काफी देर तक बेचारा लड़ा भी लेकिन 5 कुत्तों की यूनिटी के आगे क्या ही कर लेता मान ली हार. फिर क्या हुआ देख आपको भी आएगा तरस.