5 साल के बच्चे ने सुनाया बिना देखें 7 मिनट तक शिव तांडव स्त्रोत, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO
सोशल मीडिया पर अकसर आपने शिव तांडव गाते हुए छोटे बच्चों का वीडियो देखा होगा. लेकिन, ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि इस लिटल मास्टर ने 7 मिनट तक बिना देखे एक सांस में शिव तांडव पूरा सुना दिया. इस बच्चे की उम्र महस 5 साल है. जिसने अपने मासूम अंदाज से दुनिभर को हैरान कर दिया. देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो.