7 साल की बच्ची ने कुर्ता दामन पहन किया `कालिया मुराद मेरे पीछे पड़ गया` पर क्यूट डांस, देखने के लिए लगी जनता की भीड़
छोटी सी छोकरी ने हरियाणवी पोशाक कुर्ता दामन पहन कर बहुत सुंदर डांस किया है. इस बच्ची ने कालिया मुराद मेरे पीछे पड़ गया पर एक से एक झन्नाटेदार मूव्स दिखाकर पूरे यूट्यूब को हिला दिया. वीडियो इतनी प्यारी है कि अब तक 28 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं. इस बच्ची की एनर्जी और एक्सप्रेशन तो समा बांध देंगे. खूब हो रहा है वायरल.