70 साल की दादी ने जिम में किया ऐसा वर्कआउट, Katrina और Deepika को भी हो जाएगा काम्प्लेक्स
70 साल की दादी जिम में पसीने बहाते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया है. आज के उम्र के लोगों को ये जिम वाली दादी कांटे की टक्कर देती दिखाई दे रही हैं.