Viral Video: 75 शेफ ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा डोसा, लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश
Viral Video: बेंगलुरू में 75 शेफ ने मिलकर 123 फुट लंबा डोसा बनाया है. जी हां, ये कारनामा भारतीय शेफ्स ने मिलकर किया है. वीडियो में देखिए कितना लंबा डोसा है. आपको बता दें कि एमटीआर फूड्स और लोर्मन इक्विपमेंट्स ने 100वीं एनवर्सरी के सम्मान में ये 123 फुट का डोसा बनाकर रिकॉर्ड बना दिया. ये डोसा 15 मार्च को बनाया गया था.