93 साल की दादी ने बिंदिया चमकेगी पर किया धांसू डांस, इनके स्टेप्स के आगे सपना-गौरी नागौरी भी हुईं फेल
सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं 93 साल की ये दादी. जिसने बॉलीवुड के गाने बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी पर किया है जबरदस्त डांस. वीडियो पर अभी तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं और अब जमकर शेयर भी हो रहा है. इनका डांस देख लोग दादी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.