20 फुट के सफेद अजगर को 93 साल की आंटी ने समझ लिया बिल्ली, पता चला की अजगर है तो पट्टा छोड़ दुम दबाकर भागी
बेहद ही हास्यपद घटना भरा ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. जिसमें एख 93 साल की आंटी सफेद अजगर को बिल्ली समझकर घर ले आती है. फिर क्या जब उसे पता चलता है तो उसका पट्टा छोड़ कर दुम दबाकर भाग जाती है.