Viral: Exam देने निकलीं छात्रा का हुआ एक्सीडेंट, एंबुलेंस में दिया पेपर, देख यूजर्स ने कहा- Proud of her
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक स्कूल की बच्ची Exam देने निकलीं तो रास्ते में एक्सीडेंट हो जाता हैं जिसके बाद भी वह हिम्मत नहीं हारती और एग्जाम देने स्कूल पहुंच जाती हैं और एंबुलेंस में ही पेपर देती हैं ये देखकर यूजर्स जमकर तारीफ की हैं