दो कुर्सियों पर स्टंट करते हुए रील बना रही थी लड़की, तभी जा गिरी मुंह के बल, यूजर्स बोलें- `पापा की परी उड़ते हुए गिरी`
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की स्टंट करते समय संतुलन खोने के कारण अपने चेहरे के बल गिरती नजर आ रही है. इसे देखकर यूजर्स की हंसी नहीं रुक पाई..