गजब जुगाड़! बाइक है या `मिनी ट्रैक्टर`, शख्स का दिमाग देख लोगों ने पकड़ लिया माथा-VIDEO
Viral Video : सोशल मीडिया पर हाल ही में एक फनी वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स ट्रैक्टर या बैलों की जगह बाइक चलाकर खेतों की जुताई कर रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को बाइक को टिलिंग मशीन के रूप में इस्तेमाल करते देख सकते हैं. यही कारण है, कि यह वीडियो इतनी तेजी से फैल रहा है.