`ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए..`, शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ और बनाई झोपड़ी वाली कार.. देखें Video
Viral : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी कार का छत हटा दिया और उसे एक यूनिक लुक दिया है. दरअसल शख्स ने गाड़ी का छत हटाकर उसपर घास-फूस से बनी झोपड़ी को फिट कर दिया है. सामने देखने के लिए शख्स ने झोपड़ी में एक खिड़की जैसा बनाया है. इतना ही नहीं गाड़ी में बैठने के लिए एक दरवाजा भी बनाया है. इसके बाद वीडियो में दिखता है कि शख्स उस गाड़ी को लेकर सड़कों पर निकल पड़ता है. दूर से देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे सड़क पर झोपड़ी चल रही है. इस नजारे को देखने के बाद लोगों को टार्जन-द वंडर कार फिल्म की याद आ गई क्योंकि उसमें भी एक ऐसा दृश्य था.