रॉकेट की स्पीड से बाइक लेकर सड़क पर निकला छोटा लड़का, फिर करने लगा `मौत का खतरनाक स्टंट`
Oct 08, 2023, 05:18 AM IST
Bike Stunt Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 15-16 साल का लड़का अपनी जिंदगी को भूलकर तूफान की रफ्तार से बाइक लेकर सड़क पर निकल गया और उसके बाद ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट करने लगा कि देखकर आपके भी प्राण सूख जाएंगे.