शख्स ने घर में पाला दुनिया का सबसे खूबसूरत सांप, लोग बोले- पिंक कलर की नागिन
World Beautiful snake : सोशल मीडिया पर अकसर आपने दुनिया के सबसे खूबसूरत सांप देखें होंगे. जिनमें अलग-अलग आकार, रंग और साइज के सांप शामिल होंगे. लेकिन आज देखिए दुनिया का सबसे खूबसूरत पिंक कलर का सांप. ये सांप एकदम बार्बी थीम से मैच कर रहा है. लड़कियों को ये सांप खूब पसंद आ रहा है. वीडियो अबतक मिलियन व्यूज पार कर चुका है.