Reels बनाने के लिए पार की पागलपन की हद, एक्सप्रेसवे पर ही शख्स ने डाल दिया खटिया और फिर...
Viral Athlete: आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार वायरल कंटेंट देने के चक्कर में क्रिएटर्स पागलपन की हद पार कर जाते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. रील्स बनाने की इस शख्स पर गजब की दीवानगी चढ़ी थी. शख्स ने एक्सप्रेसवे को बेडरूम समझकर खटिया डाल दिया. जब उसके साथी ने उसे नींद से जगाया तो उसका पागलपन अगले पैमाने पर चढ़ गया और नींद से जागकर वह तुरंत ट्रक से रेस लगाने लगा.