बच्ची ने फिर मचा दी धूम, हरियाणवी गाने पर डांस कर हिला डाला पूरा इंटरनेट; झटकदार कमर के आगे सपना भी हारीं
छोटी सी बच्ची के डांस वीडियो हम आपके मनोरंजन के लिए रोज लाते हैं. अब इस वीडियो को देखकर आप भी नाचेंगे ये हमारी गारंटी है. दरअसल ये बच्ची बेहद ही फेमस है और सपना चौधरी को भी अपने एक्सप्रेशन से फेल कर डालती है. अब हम ज्यादा नहीं बोलेंगे इसके डांस से खुद ही तय कर लें.