भोजपुरी गाने की धुन पर थिरकते अफ्रीकी बच्चों ने जीता दिल, देखें यह प्यारा वीडियो!
African Children Dance: टैलेंट गरीबी-अमीरी, बड़ा-छोटा या काला-गोरा नहीं देखती है. जिन अफ्रीकी देशों को गरीबों के तौर पर देखा जाता है. उसी अफ्रीका के बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें भोजपुरी गाने की धुन पर बच्चों ने कमाल का डांस किया है. पहली नजर में ही यह वीडियो आपका दिल जीत लेती है. बच्चों का एक साथ सिंक मिलाकर नाचना बड़ा कमाल का लगता है. हालांकि, कई लोग मान रहे हैं कि यह एडिटेड है. वीडियो को देखकर आप बताइए आपको क्या लगता है?