यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ में बहकर आया जहरीला सांप, `लोहा पूल` में दिखा तो डर के मारे बौखलाए लोग
दिल्ली में यमुना के पानी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कभी अजगर तो कभी टाइगर बाढ़ में बहकर आ गया ऐसी-ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं. हालांकि इनका फैक्ट चेक तो होगा ही. लेकिन लोहा पुल पर सांप का असलियत में होना ये बात सच है. विशाल सांप बाढ़ के पानी में बहाकर आया तो आस-पास के लोग भी घबरा गए.