पिंक बिरयानी के बाद इंटरनेट पर छाई मैंगो बिरयानी, माथा पीटते हुए भड़के लोग; बोले- इन्हें कोई पागलखाने भेजो
Mango Biryani: मैंगो बिरयानी का वायरल हो रहा है वीडियो. जिसमें एक महिला मैंगो बिरयानी को चम्मच में भरकर कैमरे पर दिखा रही है. जिसके बाद बिरयानी लवर्स भड़क गए. एक महिला ने लिखा इन्हें कोई पागलखाने भेजो. दूसरे यूजर ने लिखा कि आंटी प्लीज रोक दीजिए. आपकी क्या राय है वायरल हो रही इन अतरंगी बिरयानियों पर ?