श्मशान घाट की राख से अघोरी बाबा ने किया श्रृंगार, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Oct 15, 2023, 06:18 AM IST
Aghori Video: अघोरी भगवान शिव के कट्टर भक्त कहे जाते हैं. कहा जाता है कि अघोरियों की साधना दुनिया की सबसे कठिन साधना है. एक अघोरी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है जिसमें अघोरी बाबा श्माशान की राख से श्रृंगार करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.